PATNA : रग्बी फुटबॉल में बिहार ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

बाढ़। सब-जूनियर अंडर-14 नेशनल रग्बी चैंपियनशिप 2021 का खिताब जीतकर बिहार ने दोबारा चैंपियन होने का इतिहास रचा है। 5 और 6 मार्च को तेलंगाना के सिकंदराबाद में आयोजित सब-जूनियर अंडर-14 नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिहार के बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग ने गोल्ड मेडल अपने-अपने नाम कर लिया। बता दें 2020 का खिताब भी बिहार के खिलाड़ियों ने ही जीता था।
बालक वर्ग में बाढ़ के निवासी रोहित कुमार ने बिहार के लिए बेहतर कप्तानी का परिचय देते हुए उन्होंने फाइनल मैच में अद्भुत प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ बाढ़ के राहुल कुमार जिन्होंने अंतिम समय में डु और डाई मैच में गोल करके टीम को जीता दिया। वहीं बालिका वर्ग में भी बाढ़ की ही रहने वाली आरती कुमारी फाइनल मैच में अद्भुत प्रदर्शन करके अपने टीम को जीताकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर दिया। बाढ़ वासियों के लिए यह बेहद गर्व और सम्मान की बात है कि बिहार के रग्बी फुटबॉल टीम में कैप्टन में रूप में चयनित होने वाले रोहित और बालिका वर्ग में आरती बाढ़ के स्थायी निवासी हैं। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन आॅफ बिहार के कोच गौरव चौहान ने बताया कि खेल बड़ा ही दिलचस्प रहा और सबसे बड़ी बात यह रही कि बिहार के रग्बी खिलाड़ियों ने जी-तोड़ मेहनत करके गोल्ड मेडल का खिताब जीतकर बिहार के मान और सम्मान को बढ़ाया है।

About Post Author

You may have missed