छात्रों के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार-सुमित सिंह

पटना।पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जदयू के छात्र संगठन छात्र समागम की बेमिसाल जीत पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विजयी छात्र नेताओं, पार्टी संगठन के साथियों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने कैंपस के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने और छात्र-युवाओं के हित में कार्य करने को प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में अंगक्षेत्र के लोकप्रिय जद यू नेता एवं चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह भी शामिल हुए। इस सभा में सुमित सिंह के शामिल होने से यह बात तो जाहिर सी हो गई की छात्र समागम की जीत में कहीं ना कहीं सुमित सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मौके पर पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने खुद छात्र राजनीति से ही सियासी सफरनामे की शुरुआत की थी। वह छात्र राजनीति की महत्ता और इसकी समस्याओं को बखूबी जानते हैं। उनका स्नेहाशीष सभी छात्र युवा नेताओं का मार्ग प्रशस्त करेगा।बड़े भाई समान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की रणनीति का यह सुखद परिणाम है। फिर भी वह खुद कभी श्रेय नहीं लेते। उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं, संगठन के पदाधिकारियों, युवा साथियों और मुझ जैसे पार्टी के कनिष्ठ कार्यकर्ता को इस शानदार चुनाव परिणाम का श्रेय एवं सम्मान दिया।वह सच में बड़े दिल वाले चुनावी चाणक्य और बेहतरीन इंसान हैं। इस चुनाव को लेकर उन पर जिस तरह से कीचड़ फेंके गए, उसके बावजूद उसका लेशमात्र भी शिकन नहीं। पूरी उदारता से दूसरों को इस सियासी सफलता का श्रेय दिया, वह काबिलेतारीफ हैं। उनकी यही खूबी दूसरों विशेषकर युवा साथियों को आकर्षित करती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह,जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, विधानपार्षद रणवीर नंदन समेत बड़ी तादाद में दलीय साथी वहां मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed