January 24, 2025

बिहार की एक सीएम जिन्होंने कभी विेदश यात्रा नहीं की, आजतक नहीं बना पासपोर्ट

अमृतवर्षाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरों की चर्चा अक्सर होती है। उनके विदेश दौरों को लेकर विपक्ष अक्सर सवाल उठाता है। सिर्फ पीएम हीं नहीं राजनीति से जुड़े दूसरे लोग भी विदेश यात्राएं करते हैं। सांसद विधायक और मंत्री भी अक्सर विदेश यात्रा पर जाते हैं। आमलोग भी छुट्टियां मनाने या किन्हीं अन्य वजहों से विदेश यात्राएं करते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी बिहार के उस सीएम के बारे में जानकर जिन्होंने एक भी विदेश यात्रा नहीं की और उनके नाम से आजतक पासपोर्ट भी नहीं है। हम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की बात कर रहे हैं। दरअसल दो दिन पहले दिल्ली कोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि राबड़ी देवी के नाम पासपोर्ट नहीं है।आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले से संबद्ध मनी लांड्रिंग के केस में जमानत लेने को राबड़ी देवी और तेजस्‍वी यादव कोर्ट में हाजिर हुए थे . कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी . लेकिन शर्त यह लगा दिया कि दोनों अपना पासपोर्ट जमा करायेंगे . कोर्ट ऐसी शर्त इसलिए लगाती है कि आरोपी बिना अनुमति विदेश न चला जाए . जब पासपोर्ट कोर्ट में जमा करा दिया जाएगा, तो आप इसे वापस प्राप्‍त किए बिना कैसे भी विदेश यात्रा पर जा ही नहीं सकते हैं .राबड़ी देवी की ओर से कोर्ट को यह बताया गया कि उनके नाम से कोई पासपोर्ट अब तक नहीं है . यह जानकारी सबों को चैंकाने वाली थी . कोर्ट ने राबड़ी देवी द्वारा दी गई जानकारी को मंजूर कर लिया . लेकिन, इसके साथ ही खबरनवीसों ने पड़ताल शुरु कर दी . फिर पता चला कि लालू यादव और तेजस्‍वी यादव ने चाहे जितनी विदेश यात्राएं की हैं, पर अब तक राबड़ी देवी कभी भी किसी दूसरे देश की यात्रा पर नहीं गई हैं .

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed