गुजरात में बिहारियों की पिटाई पर जदयू हमलावर-‘ गद्दी छोड़ें गुजरात के सीएम’

अमृतवर्षाः गुजरात में बिहारियों की पिटाई को लेकर देश की सियासत में गर्माहट बढ़ी हुई है। बिहार के सियासी खेमे में काफी हलचल है। जदयू गुजरात की घटना को लेकर वहां के सीएम पर हमलावर है। दिलचस्प यह है कि एक तरफ जहां विपक्ष इस घटना को लेकर केन्द्र सरकार और गुजरात सरकार पर हमले कर रहा है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सहयोगी जदयू ने भी उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने गुजरात में बिहारियों की पिटाई लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पर ही सवाल उठा दिया है. जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि ‘अपने राज्य से डर के मारे पलायन कर रहे यूपी- बिहार के लोगों को आश्वस्त नहीं कर सकती तो सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.’इसके साथ ही अजय आलोक ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर सख्ती से काम लें.जबकि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने यह दावा किया था कि गुजरात से बिहारियों को कोई निकाल नहीं सकता. ऐसे में जेडीयू का गुजरात के सीएम विजय रुपाणी की नैतिकता पर सवाल उठाने वाला ट्वीट यह साबित करता है कि गठबंधन में इस मुद्दे को लेकर अलग अलग राय है. आपको बता दें कि गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में पुलिस ने एक बिहार के रहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. घटना के विरोध में लोग गुस्से में हैं.

About Post Author

You may have missed