BIHAR : सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन में 488 वाहन चालकों पर जुर्माना, 45 वाहनों की जब्ती

पटना। हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ सभी जिलों में शनिवार को रैश ड्राइविंग एवं व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर की उपलब्धता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 1255 वाहनों की जांच की गई, जिसमें मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन पर 488 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। यह अभियान पटना सहित सभी जिलों में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न नियमों के उल्लंघन में 43 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। वहीं बिना हेलमेट-सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले 224 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया। बिना स्पीड गवर्नर व स्पीड गवर्नर कार्यरत नहीं रहने पर 84 तथा रैश ड्राइविंग में 18 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता के साथ सख्ती से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। बार बार सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के डीएल सस्पेंशन का निर्देश दिया गया है।

About Post Author

You may have missed