BIHAR : ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और हेलमेट-सीटबेल्ट के लिए चला विशेष जांच अभियान, 36 वाहन जब्त

पटना। ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और हेलमेट-सीटबेल्ट जांच के लिए शनिवार को जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन एवं मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कुल 339 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 36 वाहनों को जब्त किया गया।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि ओवर स्पीडिंग की वजह से आये दिन विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है। इतनी तेज गाड़ी क्यों चलाएं की मौत आगे और जिंदगी पीछे रह जाए! उन्होंने गति सीमा में वाहन चलाने के लिए आम लोगों से अपील की है। कहा है कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर अपनी और दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं।
अभियान के दौरान बस एवं आॅटो में क्षमता से अधिक यात्रियों के परिवहन एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों ट्रक आदि में ओवर लोडिंग किये जाने पर संबंधित चालकों व वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया। ओवरलोडिंग वाहनों का परिचालन सड़क सुरक्षा नियम एवं मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन है। ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।

About Post Author

You may have missed