जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड फटने से बड़ा हादसा, एलओसी पर ड्यूटी कर रहे भागलपुर के कैप्टन आनंद हुए शहीद

शहीद कैप्टन आनंद की फाइल फोटो

पटना। जम्मू-कश्मीर में बिहार के एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में एलओसी पर ड्यूटी में तैनात सेना के कैप्टन और जूनियर सीओ सहित दो लोग शहीद हो गए। शहीद हुए कैप्टन आनंद मूल रूप से बिहार के भागलपुर के चंपानगर के रहने वाले थे। बताया जा रहा हैं की पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान अचानक से एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं। इलाज के दौरान एक अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया। पीआरओ डिफेंस, जम्मू ने इसकी पुष्टि की है। इस घटना में 4 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

About Post Author

You may have missed