भारतीय परंपराओं के तहत चिराग ने किया अपने पिता का पिंडदान,बेहद भावुक हो गए थें….

पटना।लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक तथा राष्ट्रीय राजनीति के सबसे बड़े दलित चेहरों में शुमार स्व-रामविलास पासवान के निधन के दशमी तिथि को आज उनके पुत्र तथा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने संपूर्ण रस्मो रिवाज के तहत गंगा नदी के तट पर उनका पिंडदान संपन्न किया।इस दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान के साथ उनके भाई लोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज,बिहार विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी कृष्णराज समेत अन्य भाई बंधु उपस्थित थे।सर से अपने पिता के साए के उठ जाने के घोर कष्ट का सामना कर रहे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने भाई- बंधुओं के साथ आज गंगा के तट पर पहुंचकर अपने पिता के पिंडदान को संपन्न किया।पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए चिराग ने बेहद भावुक होकर अपने पिता का पिंडदान किया।अपने पिता का पिंडदान करते हुए चिराग पासवान बेहद भावुक हो जा रहे थे। थोड़े-थोड़े दिल पर उनकी आंखें छलक जाया कर रही थी। इस दौरान उनके भाई-बंधुओं ने उन्हें कई बार सांत्वना देते हुए हिम्मत बंधाया।इस कठिन परिस्थिति में अपनों के होने का एहसास होता है।सांसद चिराग पासवान पिंडदान के दौरान पूरी तरह से शांत तथा स्तब्ध दिखे। भारतीय परंपराओं के अनुसार पुत्र होने के धर्म का निर्वहन करते हुए सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता का पिंडदान किया।उल्लेखनीय है कि गत 8 अक्टूबर को देश के महान समाजवादी नेता लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक तथा राष्ट्रीय स्तर के सर्वाधिक बड़े दलित राजनेता माने जाने वाले रामविलास पासवान का निधन हो गया था।10 अक्टूबर को पटना में संपूर्ण राजकिय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना के ही दीघा घाट में संपन्न हुआ था।आज उनका पिंडदान संपन्न हो गयाआगामी 21 अक्टूबर को स्वर्गीय राम विलास पासवान का श्राद्ध कर्म संपूर्ण होगा।

About Post Author

You may have missed