November 14, 2025

23 अप्रैल को पटना में होगा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन

पटना। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश ईकाई की ओर से आगामी 23 अप्रैल को वीरचंद पटेल स्थित रविंद्र भवन में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समारोह में राज्य की उन्नति एवं विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग देते रहने के लिए वैश्य समाज से हर क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्राप्त 51 व्यक्तियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, सांसद रामकृपाल यादव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत सरकार के पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसडी संजय मौजूद रहेंगे।

You may have missed