पटना में ई रिक्शा चालक ने बेल्ट्रॉन अकाउंट कर्मी का सर फोड़ा, किराए को लेकर कहासुनी में हुई मारपीट

पटना। ई-रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूलने और बदतमीजी करने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। गुरुवार को ऐसी ही एक घटना में एक एक ई-रिक्शा चालक पर बिहार सरकार के लिए काम करने वाले बेल्ट्रॉन भवन के कर्मी का सिर फोड़ने का आरोप लगा। राजधानी में हलकी नोक झोंक में ईंट से मारकर बेल्ट्रॉन भवन में कार्यरत अकाउंट कर्मी को गंभीर रुप से लहू लुहान कर दिया है। मामला पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित बेली रोड का है। रोजाना फतुहा से आने वाले बेल्ट्रॉन भवन में कार्यरत कर्मी कमलेश कुमार गुरूवार को पटना पहुंचे। वे ई रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे। बताया जाता है कि घायल कर्मी कमलेश कुमार को ई रिक्शा चालक ने बीच में ही उतरने को कह किराये के 20 रुपए अदा करने की मांग की। इसी बात को लेकर ई रिक्शा चालक और कमलेश कुमार के बिच नोक झोंक हुआ। नोंक झोंक के बीच ई रिक्शा चालक ने गुस्से में आकर बेक्ट्रोन कर्मी पर जान लेवा हमला कर दिया। पत्थर से कमलेश के सिर पर मार दिया जिसमें कमलेश का सिर फट गया और वह लहू लुहान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच ई रिक्शा चालक को कब्जे में ले थाना ले आई। पुलिस आगे की करवाई में जुटी है।

About Post Author

You may have missed