बाढ़ में करणी सेना के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर, जलाया पीएम मोदी का पुतला, देखें वीडियो

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के मोकामा, बाढ़, अथमलगोला एवं बख्तियारपुर में सवर्ण संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के अपील पर सवर्ण संगठनों ने खास कर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बन्द में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए एनएच 31 को जाम कर दिया। जिससे वाहनोंं की लंबी लाइन लग गई। वही बंद समर्थकों ने  बाढ़ स्टेशन पर  झाझा-पटना ट्रेन को रोक दिया है। जिससे  रेल परिचालन  प्रभावित हो गया है। एनएच 31 स्थित हासनचक, रूपस एवं सबनीमा तो दूसरी ओर भुनेश्वरी राजा मोड़, सवेरा मोड़ आदि जगहों पर एन एच 31को जाम कर दिया। वहीं पुलिस दुबकी नजर आई। सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के सामने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारा लगाया, वही दूसरी ओर हरिजन समाज के कार्यालय के सामने पीएम मोदी का पुतला जलाया। भाजपा के करणी सेना के नेता डब्लू सिंह ने बताया कि तब तक एससी/एसटी के विरोध जारी रहेगा। जब तक हमारे मांगें भारत सरकार नहीं मान नहीं लेती है।

देखें वीडियो… डब्लू सिंह ने और क्या क्या कहा

About Post Author

You may have missed