देश में 28 जनवरी से 31 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक, ATM सेवाएं भी होंगी प्रभावित

  • 26 जनवरी को होगी गणतंत्र दिवस की छुट्टी, 30 और 31 जनवरी को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल

नई दिल्ली। जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह बैंक जाने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक बैंक की सेवाएं बाधित रह सकती है। बैंक यूनियन की तरफ से 2 दिन की हड़ताल करने का फैसला किया गया। हड़ताल की वजह से एटीएम से कैश निकालने से लेकर कई सेवाएं प्रभाव हो सकती है। दरअसल, बैंक यूनियन के तरफ से आगामी 30 और 31 जनवरी को बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बैंक बंद रहेगा। फिर 27 को बैंक खुलेगा। फिर 28 जनवरी को चौथा शनिवार है, इसके कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 29 जनवरी रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा। इसलिए अगर बैंक से जरूरी कोई काम है तो 27 तारीख तक निपटा लें या फिर अगले महीने का इंतजार करना होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की बैठक हुई जिसमें बैंक यूनियनों ने दो दिन तक हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बैंक यूनियन अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल पर जा रहे है। जानकारी के अनुसार, बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकिंग कामकाज को 5 दिन किया जाए। इसके साथ ही पेंशन को भी अपडेट किया जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर दिया जाए और वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए। इन सब के अलावा सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है। बैंक कर्मियों को हड़ताल पर जाने से रोकने के लिए मंगलवार को एक सुलह बैठक बुलाई गई थी। हालांकि, यह बैठक किसी निजी कारणों से टल गई। लेकिन, यह बैठक अब 27 तारीख को होनी है।

About Post Author

You may have missed