बिहार में सभी सरकारी बैंकों ने 19 नवंबर को हड़ताल का किया आह्वान, एटीएम की सेवाएं होगी प्रभावित

पटना। बिहार में इस हफ्ते दो दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक कर्मचारी शनिवार 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने वाले हैं। इस दिन राज्य के लगभग सभी सरकारी बैंकों में ताला लटका मिलेगा। वहीं इसके अगले दिन 20 नवंबर को रविवार है। ऐसे में लगातार दो दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में ग्राहक शनिवार से पहले ही अपने जरूरी काम निपटा लें। बैंक हड़ताल के चलते एटीएम सेवा भी प्रभावित होने के आसार हैं। ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर 19 नवंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. बिहार के बैंक कर्मचारी संगठनों ने भी इसका समर्थन किया है। बिहार स्टेट इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन से जुड़े उत्पलकांत का कहना है कि ट्रेड यूनियनों और नौकरी की सुरक्षा पर बढ़ते हमलों, बैंकों के निजीकरण आदि के विरोध में बैंकों में एक दिवसीय हड़ताल का फैसला लिया गया है। इसके अलावा यूनियन बैंक मैनेजमेंट और बैंक यूनियन के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते की पवित्रता के अनुसार फैसला लेने की मांग की है। बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से करोड़ों के लेनदेन प्रभावित होंगे। बैंक ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है, मगर हड़ताल की वजह से इस महीने तीसरे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। वही लगातार दो दिन बैंक बंद रहने से एटीएम सेवा पर भी असर पड़ सकता है।

About Post Author

You may have missed