बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी कभी भी, ‘सिग्नल’ का इंतजार,पुलिस है तैयार।

पटना।बाढ़ के कुख्यात भोला सिंह तथा उसके मुखिया भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप में कभी भी मोकामा विधायक अनंत सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।इस मामले में गत 16 जुलाई को पुलिस ने बाढ़ के पंडारक से तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने अपने इकबालिया बयान में मोकामा विधायक अनंत सिंह उनके सहयोगी लल्लू मुखिया,कुख्यात अपराधी विकास सिंह समेत अन्य का नाम पुलिस के समक्ष दिए बयान में लिया था।इस मामले से जुड़े कई ऑडियो वायरल भी पुलिस तथा मीडिया के हाथ लगे हैं। प्राथमिक तौर गिरफ्तार शूटरों के स्वीकोरिक्ती बयान तथा ऑडियो वायरल को आधार मानकर पुलिस मोकामा विधायक अनंत सिंह पर शिकंजा कसने के तैयारी में जुटी हुई है।जानकार सूत्रों का कहना है कि ऐसे भी विधायक अनंत सिंह फिलवक्त सरकार की कुदृष्टि के शिकार हैं।बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में इस मामले की जांच चल रही है।बताया जाता है कि पुलिस हेड क्वार्टर से विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए एएसपी लिपि सिंह को संभावित ‘सिग्नल’ की प्रतीक्षा की जा रही है।
उल्लेखनीय है की 16 जुलाई को पंडारक थाना क्षेत्र में हत्या की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। तीन अपराधियों के पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई थी। तीन चार की संख्या में अपराधी किसी की हत्या करने के उद्देश्य से घूम रहे हैं। सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस की स्पेशल टीम बाढ़, मोकामा, पंडारक में कई जगहों पर छापामारी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्रामीणों ने हथियार लेकर घूम रहे तीन अपराधियों को पकड़ लिया है। छापामारी कर रही स्पेशल टीम ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल से तीन लोगों को छुड़ाया और पुलिस ने खासी मशक्कत से तीनों अपराधियों को भीड़ के चंगुल से छुराकर अपने कब्जे में लिया। इनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद करने के बाद तत्काल इन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में बुद्धा कॉलोनी के चकारम का गोलू कुमार, पटना के दुजरा का मोहम्मद छोटू और मैनपुरा का छोटू उर्फ राजवीर शामिल था। गोलू कुमार के पास से एक विदेशी रेगुलर पिस्टल तथा रेगुलर पिस्टल की 9 गोलियां बरामद की गई हैं। दो अन्य अपराधियों के पास से दो कट्टा, थ्री फिफ़्टीन बोर की नौ गोलियां और मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इनकी निशानदेही पर छपेड़ातर राजपूत टोली से पुरुषोत्तम सिंह उर्फ चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार चंदन सिंह ने स्वीकार किया था कि गुलाब बाग का रहने वाला रणवीर यादव ने उसके पास इन तीन लड़कों को भेजा था तीनों लोगों को पंडारक पहुंचाने के लिए कहा गया था। रणवीर यादव के कहने पर चंदन ने तीनों को पंडारक भिजवा दिया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने यह भी खुलासा किया है कि पंडारक के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के लिए यह लोग जुटे थे। पंडारक के दो अपराधियों के सहयोग से भोला सिंह और उसके भाई की हत्या करनी थी लेकिन इससे पहले ही यह लोग भीड़ के हत्थे चढ़ गए।

About Post Author

You may have missed