कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, शत्रुघ्न सिन्हा का बेटा समेत पूर्व सीएम अब्दुल गफूर के पोते तथा कई नए चेहरे मैदान में

पटना। लंबी जद्दोजहद तथा मैराथन बैठकों के बाद कांग्रेस ने कल दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए दूसरे चरण के विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट मैं सबसे चौंकाने वाला ना बाकि पुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा का है। पार्टी ने मांझी विधानसभा सीट गठबंधन में चले जाने के कारण वहां के मौजूदा विधायक विजय शंकर दुबे को महाराजगंज से टिकट थमाया है।वही पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर के पौत्र आसिफ गफूर को गोपालगंज से उतारा है।गोविंद गंज से पिछली बार के प्रत्याशी ब्रजेश पांडेय को फिर से टिकट दिया गया है। वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल को नालंदा से पार्टी ने उतारा है।लोकसभा का चुनाव हार चुके शत्रुघ्न सिन्हा अपने बेटे को विधानसभा का टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं। लव सिन्हा बांकीपुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि पटना साहिब से प्रवीण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। मदन मोहन तिवारी बेतिया से, डॉ अशोक कुमार कुशेश्वरस्थान से, अमिता भूषण बेगूसराय से, अजीत शर्मा भागलपुर से, प्रतिमा कुमारी राजापाकर से, पारू से अनुनय कुमार सिंह, लालगंज से पप्पू सिंह, कुचायकोट से काली पांडे, महाराजगंज से विजय शंकर दुबे, नालंदा से गुंजन पटेल, बेलदौर से चंदन यादव, गोपालगंज से आसिफ गफूर, खगड़िया से छत्रपति यादव, फुलपरास से कृपानाथ पाठक, बेनीपुर से मिथिलेश चौधरी, वैशाली से इंजीनियर संजीव सिंह, हरनौत से कुंदन गुप्ता, गोविंदगंज से ब्रजेश पांडे, चनपटिया से अभिषेक रंजन, राजगीर से रवि ज्योति कुमार, रोसड़ा से नागेंद्र पासवान और नौतन से मोहम्मद कामरान पार्टी के उम्मीदवार होंगे। मिली है।कांग्रेस ने अपने दूसरे लिस्ट में वोटों के समीकरण का ख्याल रखा है।सबसे अधिक टिकट ब्राह्मण समाज से छह सहित चार भूमिहार तथा एक राजपूत एवं एक कायस्थ को पार्टी ने टिकट थमाया है।वहीं पिछड़ा समाज में दो यादव,एक कुर्मी, एक कोइरी,दो मुसलमान तथा एक दलित को टिकट दिया गया है।

About Post Author

You may have missed