चुनाव से पहले ‘बाबा’ ने दे दिया बीजेपी को झटका, दिया है यह बयान

अमृतवर्षाः कभी बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले और उसे अपना पूर्ण समर्थन देने वाले योगगुरू बाबा रामदेव ने 2019 के लोकसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है। रामदेव ने कहा है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वह किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं करेंगे। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में बाबा रामदेव ने भाजपा के समर्थन में जोरदार प्रचार किया था।
दिल्ली में फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (एफएलओ) के एक कार्यक्रम में आए बाबा रामदेव ने कहा कि 2019 में होने वाले चुनाव में वह किसी भी पार्टी के पक्ष में नहीं उतरेंगे। चुनाव के दौरान वह निरपेक्ष भूमिका में रहेंगे। हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने न केवल भाजपा के लिए प्रचार किया था बल्कि महंगाई, घोटाले और काला धन जैसे मामलों पर मनोहन सरकार पर को खरी खोटी सुनाते हुए कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि में किसी भी विदेशी निवेशक को निवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह शेयर बाजार का रुख भी नहीं कर रहे हैं, इसके बावजूद 2015 तक पतंजलि देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) कंपनी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि पतंजलि डेयरी के क्षेत्र में भी आ गई है। जल्द ही वह परिधान के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। उन्होंने कहा कि पतंजलि अब अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनने की ओर है।

About Post Author

You may have missed