फुलवारी में सड़क धंसने से ऑटो पर पलटा हाईवा, ऑटो सवार शिक्षक की मौत-तीन घायल

फुलवारी शरीफ। शनिवार को फुलवारी शरीफ के ब्रहमपुर जाने वाली सडक में बेउर अखाड़ा के पास नवनिर्मित सड़क के धंसने से यात्रियों से भरी ऑटो पर बालू लोडेड हाईवा के पलट जाने से ऑटो सवार शिक्षक की दबकर मौत हो गयी जबकि ऑटो चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त बेगूसराय निवासी श्यामल आनंद (उम्र करीब 25 वर्ष ) के रूप में किया गया। मृतक स्थानीय निजी विधालय में शिक्षक था और किराए में रखकर पढ़ाई भी करता था। हादसे में शिक्षक श्यामल आनंद की मौत की खबर घरवालों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस घटनास्स्थल पर हो हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। इसके बावजूद स्थानीय लोगो ने पटना खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की। करीब एक घंटे बाद पुलिस प्रशासन के समझाने बुझाने पर सडक जाम समाप्त कराया।

जानकारी के मुताबिक बेगुसराय निवासी श्यामल आनंद ब्रहमपुर में किड्स ईशान इंटरनेशनल स्कूल में निजी शिक्षक के साथ ही बालमीचक में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। हादसे के वक्त शिक्षक श्यामल आनंद विधालय से छुट्टी के बाद ऑटो से बालमी चक की ओर आ रहा थे तभी बेउर अखाड़ा के पास हादसे का शिकार हो गये। स्थानीय लोगों ने बताया की एलएंडटी कंपनी ने हाल ही में सड़क का निर्माण कराया था जिसमे भारी अनियमितता बरती गयी। सडक निर्माण में मिटटी डालकर ढलाई कर दिया गया जिससे सड़क धंसने लगी थी। शनिवार को भी इसी सडक निर्माण कम्पनी का बालू लोडेड हाईवा सड़क धंसने से वहा से गुजर रही ऑटो पर पलट गया। दुर्घटना में निजी शिक्षक श्यामल आनंद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इसके आलावा ऑटो चालक सहित तीन लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचागया गया। इसके बाद स्थानीय लोगो ने सडक निर्माण के गड़बड़ी को हादसे के लिए जिम्मेवार मानते हुए सडक जाम कर हो हंगामा करने लगे। सडक जाम से अनीसाबाद बाईपास से फुलवारी शरीफ मार्ग में वाहनों की कतार लग गयी। आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए घटिया सडक निर्माण करने वाली कम्पनी के खिलाफ कारवाई की मांग भी कर रहे थे। मौके पर फुलवारी, बेउर, गर्दनीबाग़ थाना की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगो को मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगो को पूरा कराने का आश्वासन देकर सडक जाम समाप्त कराया।

About Post Author

You may have missed