दिल्ली के तर्ज पर पटना में भी ऑड-ईवन स्कीम को लागू करें बिहार सरकार,आप प्रदेश अध्यक्ष ने की मांग

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने प्रेस बयान जारी कर बताया की बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने बिहार में हो रही वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि पटना, मुजफ्फरपुर और गया की हवा पूरी तरह अशुद्ध हो गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर का एक्यूआई स्तर 284, गया का एक्यूआई स्तर 232 और हद तो तब हो गई कि पटना का यह एक्यूआई स्तर 317 बताया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, भारत सरकार, के आंकड़े के अनुसार यह स्पस्ट हो गया है कि बिहार सरकार, सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन नहीं कर रही है। दिल्ली में आज एक्यूआई स्तर 214 है, उसके मुकाबले पटना का एक्यूआई स्तर 317 है। 103 पॉइंट ज्यादा है । आज दिल्ली में सारे कंस्ट्रक्शन के काम रुके हुए है। ऑड-ईवन चल रहा है। विद्यालय बंद कर दिया गया है।

शत्रुध्न साहू ने कहा है कि पटना, मुज़फ्फरपुर ओर गया में वायु प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में खड़ीहो गई है। वायु प्रदूषण रोकने के लिए बिहार की सरकार ने अबतक जो भी पहल किए है वो नाकाफी साबित हो गया है। दिल्ली के मुकाबले पटना का वातावरण ज्यादा जहरीला बन गया है। लेकिन बिहार सरकार का ध्यान पटना पर विल्कुल नही है। पटना के लोग तबाह हो रहे है। बीमारियों के चपेट में आ रहें हैं। बिहार सरकार को चाहिये कि सकरात्मक पहल करते हुए नागरिकों के बीच वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं। मीडिया के माध्यम से चर्चा करें। पुआल व कचड़ा नही जलाएं ओर निर्माण कार्य को बंद रखने की अपील करें। सड़क पर धूल- कण को खत्म करने के लिए पानी की छिड़काव करें। दिल्ली के तर्ज पर पटना में भी ऑड-ईवन स्कीम को लागू करें।

About Post Author

You may have missed