शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर सीएम ने दी पहली प्रतिक्रिया, नीतीश बोले- फालतू बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं

  • शिक्षा मंत्री पर डिप्टी सीएम ने जवाब दिया है, अब इस मामले को अधिक खींचना ठीक नहीं : मुख्यमंत्री

पटना। बिहार के शिक्षामंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर के राचरितमानस पर दिए बयान पर चल रहे विवाद पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। समाधान यात्रा पर अरवल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि फालतू की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हमलोग सभी धर्मो और उनकी परम्पराओं का सम्मान करतें हैं। सीएम ने कहा कि इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बोल चुकें हैं। इसलिए अब इस मुद्दे को अब ज्यादा खींचना नहीं चाहिए। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कई अन्य मुद्दो पर भी अपनी बेबाक राय रखी। सीएम ने कहा कि उनके मन में जो विचार और योजना बिहार को लेकर थी, उसको धरातल पर उतारने की कोशिश इतने सालों में की। अब इस समाधान यात्रा के तहत एक तरफ वे पुरानी योजनाओं का निरीक्षण कर रहें हैं और लोगों से फीडबैक ले रहें हैं। वहीं दूसरी ओर वे ये देखने की कोशिश कर रहें हैं कि इन इलाकों में और क्या किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि घूम घूम कर विकास का जायजा ले रहे हैं। जीविका दिदियों को देखिए, सभी अच्छा कर रही हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री के विवादित बय़ान पर महागठबंधन में मचे घमासान पर तेजस्वी यादव ने दोहराया कि उनके पिता एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और जदयू के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बेहतर तालमेल हैं और दोनों महागठबंधन के शीर्ष नेता हैं, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि दोनों पक्षों में से किसी ने क्या कहा। तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान में सभी धर्मों के लिए समान सम्मान की बात है।

About Post Author

You may have missed