विपक्षी एकता को धार देने पटना पहुंचे असम के नेता बदरूद्दीन अजमल, CM नीतीश की मुलाकात

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम में एक और नाम जुड़ गया है। असम के विवादित नेता और मुस्लिम धर्म गुरू बदरूद्दीन अजमल ने आज पटना आकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। बता दे की बदरूद्दीन अजमल असम में अपनी पार्टी AIUDF यानि ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट चलाते हैं। बता दे की बदरूद्दीन अजमल हिन्दुओं के खिलाफ विवादित बयानों को लेकर चर्चे में रहे हैं। बताया जा रहा है की बदरूद्दीन अजमल आज अपनी पार्टी के कई नेताओं के साथ पटना पहुंचे। नीतीश ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए अपने मंत्री अशोक चौधरी को भेजा था। वही उसके बाद अजमल और उनकी पार्टी के नेताओं ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। जहां विपक्षी एकता पर बात हुई। वही इस बैठक में JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे। बता दे की बदरूद्दीन अजमल मुस्लिम धर्मगुरू और कारोबारी रहे हैं। असम में मुस्लिम वोटरों की तादाद 30 परसेंट से ज्यादा है और अजमल उनकी राजनीति करते हैं। उनकी पार्टी AIUDF असम के मुस्लिम बहुल इलाकों में बेहतर प्रदर्शन करती रही है। बता दे की 2014 में उनकी पार्टी के 3 सांसद चुने गये थे। अजमल खुद लगातार 3 बार से सांसद हैं। अजमल की पार्टी ने मुस्लिम वोटरों को गोलबंद कर असम के विधानसभा चुनावों में भी लगातार अपनी ताकत दिखायी है। वही 6 महीने पहले ही अजमल ने कहा थी कि उनकी पार्टी AIUDF भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ने के लिए, अखिल भारतीय स्तर के विपक्षी गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार है। उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे विपक्षी एकता की मुहिम का स्वागत भी किया था। वही अजमल ने नीतीश कुमार को असम आने का न्योता भी दिया था। नीतीश तो नहीं गये लेकिन अजमल खुद पटना पहुंच गये।
विवादों में घिरे रहे हैं AIUDF के प्रमुख
बदरूद्दीन अजमल अक्सर विवादों में घिरे रहे हैं। हिन्दु लड़कियों और लड़कों को लेकर उनके विवादास्पद बयान पर देश भर में प्रतिक्रिया हुई थी। वही इसके साथ ही उन पर बांग्लादेश से घुसपैठ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगता रहा है। वे असम में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव भी लड़ चुके हैं।

About Post Author

You may have missed