सिवान : शराब से लदी कार ने ASI को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

सिवान। बिहार के सिवान में एक में शराब से लदी कार ने हुसैनगंज टिकरी गांव में ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा को कुचल दिया। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, कुछ दूर जाने के बाद कार भी पलट गई। जिसमें सवार कार ड्राइवर भी घायल हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर उसमें से शराब के कई कॉर्टन बरामद किए। घटना के बाद पुलिस वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को गश्ती के दौरान हुसैनगंज थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत की सड़क दुर्घटना में मौत गई। उनकी उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। ये हादसा बीती रात टिकरी गांव में गश्ती के दौरान हुआ।
कार में सवार लोग पुलिस को चकमा देकर फरार
दरअसल, गश्ती के दौरान एएसआई को इनोवा कार से शराब ले जाने की सूचना मिली। इसके बाद वो शराब से लदी कार को रोकने लगे। लेकिन कार नहीं रुकी और दारोगा को रौंदते हुए निकल गई। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए। बाद में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गहलोत पिछले एक साल से हुसैनगंज थाना में तैनात थे। पुलिस वालों ने बताया कि रात करीब 11 बजे इनोवा कार तेजी से भाग रही थी। जिसमें शराब होने की सूचना थी। जैसे ही एएसआई ने कार को रोकने की कोशिश की कार ने उन्हें रौंद दिया और कूछ दूर जाकर पलट गई। जिसमें से शराब की कई पेटियां पुलिस ने जब्त की। जबकि कार पर सवार लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

About Post Author

You may have missed