सिवान बैंक लूटकांड में ASI जितेंद्र कुमार निलंबित, SP ने घटना के बाद की बड़ी कार्रवाई

सिवान। बिहार के सिवान में बैंक लूटकांड मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। शहर के बबुनिया रोड (राजेन्द्र पथ) स्थित इंडियन बैंक से करीब 20 लाख रुपये की लूट के मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने नगर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा पहले महिला थाने में तैनात थे। एक साल पहले ही नगर थाना में उनका ट्रांसफर हुआ था। घटना बीते सोमवार की है। दोपहर करीब 1:30 बजे बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था। उस वक्त नगर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार की गश्ती थी। गश्ती में लापरवाही को देखते हुए माना जा रहा कि एसपी ने यह कार्रवाई की है। क्योंकि गश्ती के बावजूद हथियार से लैस होकर बदमाश बैंक में घुस गए और लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से चलते बने।

जानकारी के अनुसार, चेहरे पर मॉस्क लगाये 5 की संख्या में अपराधियों ने बैंक के अंदर घूसते ही सबसे पहले कैश कांउटर में तैनात कैशियर के कनपट्टी पर हथियार सटा दिया। इसके बाद अन्य अपराधियों ने बैंक कर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों पर हथियार तान दिया। इसके बाद बैंक कर्मी और ग्राहकों को अलग कर दिया। इस दौरान कुछ अपराधी कैश रूम की तरफ गये और चेस्ट खुलवाकर कैश लेकर आराम से चलते बने। वहीं एक बैंक कर्मी ने बताया कि मामले की बैंक में लगा सीसीटीवी खराब है घटना के समय बंद था।

About Post Author

You may have missed