चिराग पासवान को एक और झटका : चाचा ने भतीजा को संसदीय दल के अध्यक्ष पद से हटाया, वीणा देवी को सौंपी जिम्मेदारी

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद से चाचा पशुपति पारस लगातार अपने भतीजे व दिवंगत रामविलास पासवान के बेटा चिराग पासवान को झटका दे रहे हैं। पशुपति पारस ने एक और पद से चिराग पासवान को बेदखल कर दिया है। पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिर संसदीय दल के नेता के पद से चिराग को हटाने के बाद अब संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। चिराग की जगह सांसद वीणा देवी को पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। बताते चलें चिराग पासवान को अलग-थलग करने के बाद से पशुपति पारस अपनी पार्टी को लगातार एकजुट करने की कोशिश के मुहिम में जुटे हैं। दूसरी तरफ चिराग पासवान बिहार में जन आशीर्वाद यात्रा कर लोगों का आशीर्वाद लेने निकले हुए हैं।
वीणा देवी वैशाली सीट से लोकसभा सांसद हैं। वीणा देवी पार्टी की इकलौती महिला सांसद हैं और अगड़ी जाति से आती हैं। उन्हें पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा करने के बाद पशुपति पारस ने अपने 3 सांसदों के साथ मनोयन संबंधी पत्र भी दिया। इस दौरान पशुपति पारस के साथ सांसद प्रिंस राज और चंदन कुमार भी मौजूद रहे। ऐसे में वीणा देवी को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर पशुपति कुमार पारस ने महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ अगड़ी जाति का कार्ड खेलने की कोशिश की है।

About Post Author

You may have missed