लिपि सिंह ने की अनंत सिंह के करीबी के घर छापेमारी, भारी मात्रा में गोली व रुपए बरामद

बाढ। बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह फूली एक्टिव मोड में दिख रही हैं। ताबड़तोड़ छापेमारी कर हथियार समेत भारी मात्रा में गोली बरामद की है। गुरुवार को व्यवसायी पर हमला मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिसिया छापामारी के दौरान चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं शुक्रवार की दोपहर लिपि सिंह के नेतृत्व में बाढ़ समेत अन्य थानों की पुलिस ने सकसोहरा रोड के लदमा गांव में भूषण सिंह और रणजीत सिंह उर्फ चूहा के घर पर छापामारी कर हथियार समेत भारी मात्रा में गोली और कैश रुपये बरामद की है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर अचानक एएसपी लिपि सिंह दल बल के साथ सकसोहरा रोड स्थित लदमा गांव में भूषण सिंह के घर पर छापेमारी की हालांकि छापेमारी के दौरान भूषण सिंह फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस ने उसके घर से एक ऑटोमेटिक राइफल, 3 सोने की लॉकेट, 783000 रुपए कैश और दो दर्जन गोली बरामद की है। वहीं रणजीत सिंह उर्फ चूहा के घर पर छापेमारी के दौरान एक राइफल और एक दर्जन गोली बरामद किए जाने की सूचना है। बताया जाता है कि भूषण सिंह बाहुबली विधायक एवं मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने का पूरी तरह मन बना चुके अनंत सिंह के के काफी करीबी बताए जाते हैं। बता दें बुधवार देर रात एएसपी लिपि सिंह ने प्रताप सिंह और जलगोविंद में अपराधी भगत मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी। लिपि सिंह ने बताया कि मामलेे की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed