विज्ञान की श्रेणी पटना का एएन कॉलेज ने बिहार में किया टॉप, आर्ट्स में पटना वीमेंस कॉलेज रहा आगे
 
                - इंडिया टुडे एमडीआरए, 2022 सर्वेक्षण में देश के अव्वल शिक्षण संस्थानों की जारी हुई सूचि
पटना। इंडिया टुडे एमडीआरए, 2022 सर्वेक्षण में देश के अव्वल शिक्षण संस्थानों का डेटा तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत कला की श्रेणी में शहर के पटना वीमेंस कॉलेज को पूर्वी क्षेत्र में फर्स्ट रैंक मिला है। वहीं, विज्ञान की श्रेणी में कॉलेज को पूर्वी क्षेत्र में तीसरा रैंक दिया गया है। कला की श्रेणी में कॉलेज की राष्ट्रीय रैंकिंग 30 है। वहीं, विज्ञान की श्रेणी में कॉलेज की राष्ट्रीय रैंकिंग 43 है। जानकारी के अनुसार, रैंकिंग प्रक्रिया में गुणवत्ता मानदंडों के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों का चयन किया गया है। इसमें कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ अमृता चौधरी और आलोक जॉन ने अपना मार्गदर्शन किया। प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कॉलेज के सभी शिक्षकों और कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज आगे भी बेहतर करने का प्रयास करेगा।
एएन कॉलेज ने विज्ञान में किया कमाल, देश में प्राप्त किया मिला 42वां रैंक
इंडिया टुडे ग्रुप तथा एमडीआर के बेस्ट कॉलेज सर्वेक्षण 2022 में एएन कॉलेज ने साइंस में देश में 42वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि इस श्रेणी में एएन कॉलेज बिहार के अलावा झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों के कॉलेजों में भी पहले स्थान पर है। वहीं, आर्ट्स में कॉलेज ने देश में 70वां स्थान प्राप्त किया है। वही इस उपलब्धि पर एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने इस सफलता के लिए सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों और विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की प्रगति के लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं। इंडिया टुडे रैंकिंग में बेहतर स्थान प्राप्त करना गौरव की बात है।



 
                                             
                                             
                                             
                                        