December 5, 2025

PATNA : ALTO फोर व्हीलर ने नयका रोड पर बच्ची को धक्का मार कर घसीटते हुए पहुंचा दनियावा बाजार

फतुहा। थाना क्षेत्र के नैयाका रोड पर पटना सिटी के रहने वाले वर्तमान में सिकंदरपुर गांव में किराए पर मजदूरी करने वाले भरत प्रसाद के पुत्री सोमीया कुमारी उम्र 9 वर्ष को ऑल्टो गाड़ी नंबर 2286 धक्का मारते हुए और गाड़ी से एक किलोमीटर घसीटते हुए दनियावा बाजार पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर गाड़ी के अंदर फांसी बच्ची को असुरक्षित निकालकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र दनियावा पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्य की बात है की प्राथमिक स्वास्थ केंद्र दनियावा मे ड्यूटी पर कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। बच्ची की स्थिति बहुत ही नाजुक थी उसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए pmch रेफर किया गया है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ केंद्र दनियावा में डॉक्टर नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और और डॉक्टर ड्यूटी में नहीं रहने के कारण दनियावा प्रखंड के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

You may have missed