इंडिया में सीट शेयरिंग के कारण ही बिहार में टूटेगा महागठबंधन : उपेंद्र कुशवाहा

पटना। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन के नेताओं द्वारा अलग-अलग बयानबाजी की जा रही है। एक तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं कि सीटों का बंटवारा हो चुका है तो वहीं उनके पिता लालू प्रसाद ने स्पष्ट कह दिया है कि फिलहाल सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है। वहीं जेडीयू जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा करने की बात कह रही हैं। विपक्षी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अलग-अलग बयानबाजी पर सियासत तेज हो गई है और कहा जा रहा है कि इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला फंस गया है। एनडीए में शामिल आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि एक तरफ नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सीटों के बंटवारे में विलंब हो रहा है तो लालू प्रसाद कह रहे हैं कि अभी समय लगेगा, इसका मतलब साफ है कि उनके गठबंधन में क्या स्थिति है वह स्पष्ट हो गया है। लालू ने कहा कि भीतर से सबकुछ तय हो गया है तो बातें बाहर क्यों आ रही हैं। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोग लगातार बोल रहे हैं कि विलंब हो रहा है और देरी ठीक नहीं है, इसका मतलब साफ है कि अंदर कुछ तो गड़बड़ी है जो बाहर दिख रहा है। उपेंद्र कुशवाहा ने यहां तक कह दिया कि गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा हुआ है। आने वाले समय में अगर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में महागठबंधन टूट जाए तो कोई नई बात नहीं होगी और यह बहुत जल्द देखने को मिलेगा। मकर संक्रांति के भोज में लालू- नीतीश के बीच दिखी दूरी पर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को तो अब तिलक लगने वाली बात भूल जानी चाहिए। अब कितना दिन उन्हें तिलक लगता रहेगा। बिहार में बहुत सारे लोग हैं अब उनको तिलक लगे, नीतीश कुमार को क्या तिलक लगेगा। इसकी अपेक्षा रखना ही ठीक नहीं है। वहीं अयोध्या जाने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि कौन जा रहा है औऱ कौन नहीं जा रहा है, यह कोई विषय नहीं है। राम सबके हैं और सभी लोगों के मन में उनके प्रति श्रद्धा है।

About Post Author

You may have missed