पटना में शराब होम डिलीवरी करने वाले सात लोगों को मद्य निषेध विभाग ने दबोचा, दो वाहन जब्त

पटना। राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भगवत नगर रोड नंबर 1 से पुलिस ने पूरे बिहार में शराब की होम डिलीवरी करने वाले गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के मुख्य सरगना को बिहार के कई जिलों की पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरोह का सरगना महंगी गाड़ियों से शराब की होम डिलीवरी करता था, ताकि पुलिस को उस पर किसी तरह की कोई शक नहीं हो। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में महंगी शराब की बोतलों के साथ हुंडई सेडान की दो गाड़ी को भी जब्त किया है। मध्य निषेध विभाग बिहार पुलिस मुख्यालय के अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के एक जगह पर महंगी गाड़ियों से शराब की डिलीवरी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद मध्य निषेध विभाग की एक टीम का गठन कर अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर रोड नंबर 1 में बहादुर राय यादव के मकान से दो हुंडई सेडान कार से होम डिलीवरी के लिए लाए गये विदेशी शराब के साथ सात अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो हुंडई कार, विदेशी शराब रॉयल स्टैग एवं 8 पीएम व्हिस्की कुल मात्रा 197 लीटर , मोबाईल फ़ोन 06, नगद 13500 रुपया बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इस गैंग का मुख्य सरगना मिथिलेश यादव है, जो हिल्स के नालंदा का रहने वाला है। पटना में गेराज की आड़ में बड़े पैमाने पर शराब की होम डिलीवरी किया करता है। मिथिलेश यादव को पूर्व में मध्य निषेध विभाग की इकाई द्वारा किंजर थाना अरवल से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। मिथिलेश यादव सोन्हन थाना ज़िला कैमुर में दर्ज केश में फ़रार है। बरामद शराब यूपी चंदौली से लाई गई है।

About Post Author

You may have missed