यूपी : पीएफआई बैन के बाद जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी, सभी जिला पुलिस कप्तानों को दिए गये निर्देश

यूपी। केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके 8 सहयोगी संगठनों पर देश में 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। देश के अलग-अलग राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद इस संगठन को बैन किया गया है। इस बीच आज यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में सभी जिला कप्तानों को निर्देश जारी किए गए हैं। पीएफआई पर बैन के बाद आज जुमे की पहली नमाज है। ऐसे में मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर समेत प्रदेश के सभी जिले में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस मुख्यालय से सभी जिला कप्तानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही पुलिस अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया की होगी मॉनिटरिंग
प्रदेश में शांति व्यवस्था न बिगड़ने पाए इसके लिए फुट पेट्रोलिंग के अलावा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने से साथ ही अफवाहों का खंडन कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गये हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार, जांच में पता चला है कि पीएफआई और इसके सहयोगी संगठन देश में असुरक्षा की भावना को बढ़ावा देकर एक समुदाय में कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। बता दे की कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई के खिलाफ देश भर में चले अभियान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी 230 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें यूपी से 57 लोगों को हिरासत में लिये गये हैं। सबसे ज्यादा 80 लोग कर्नाटक से हिरासत में लिये गए हैं।

About Post Author

You may have missed