PATNA : टीपीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर BPSC अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, पैसे लेकर केंद्र में प्रवेश कराने का लगाया आरोप

पटना। बिहार में आज लोक सेवा आयोग की 67वी बीपीएससी की बहाली के लिए पीटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछली बार परीक्षा पत्र लीक हो जाने के कारण सरकार इस बार काफी मुस्तैदी से परीक्षा के आयोजन में जुटी हुई है। राजधानी पटना में इसके लिए विशेष तैयारियां की गई है लेकिन इस समय की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है। जानकारी के मुताबिक छात्रों ने परीक्षा केंद्र के प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। इस संबंध में जो जानकारी अभी तक प्राप्त हो पाई है उसके अनुसार छात्रों का आरोप है कि पैसे लेकर छात्रों को गेट के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। यह घटना पटना के टीपीएस कॉलेज केंद्र की बताई जा रही हैं। इन छात्रों ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि परीक्षा में धांधली की जा रही है। पैसे लेकर लेकर केंद्र में प्रवेश करवाया जा रहा है। कई छात्रों ने आरोप लगाया कि हमने पैसे नहीं दिए इसीलिए हमें प्रवेश करने से रोका गया। जिसके बाद पटना के डीएम के डीएम मामले को लेकर विशेष निगरानी के लिए कहा गया है।

जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के सामने खोला जाएगा। इसकी वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बीपीएससी 67वीं के जरिए 802 पदों के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा का पेपर की लीक होने की वजह से परीक्षा में काफी विलंब हो गया।

About Post Author

You may have missed