अतीक अहमद की हत्या के बाद बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी, गोपालगंज में सोशल मीडिया पर पैनी नज़र

गोपालगंज/बक्सर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद बिहार में पुलिस अलर्ट मोड पर है। राज्य के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। गोपालगंज जिले में एसपी ने एहतिहात के तौर पर सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती कराने के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया है। एसपी ने इंटरनेट मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। साथ ही इसको लेकर साइबर सेल को इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय होकर पूरे दिन जांच करने का निर्देश दिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यूपी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद जिले की पुलिस भी अलर्ट है।
बक्सर में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बक्सर में रेल पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है। स्टेशन पर सभी यात्रियों की जांच के बाद ही उन्हें प्लेटफार्म पर आने-जाने दिया जा रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश से सटे सीमावर्ती जिला बक्सर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्री यूपी से बक्सर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आते हैं। ऐसे में यूपी की घटना को देखते हुए यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, स्टेशन परिसर में पुलिस की सख्ती को देखते हुए रेलयात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा। इसके तहत प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन परिसर में चारों तरफ रेल पुलिस के जवान और पदाधिकारी तैनात रहे। वहीं स्टेशन पर आने वाले एक-एक यात्री की जांच के बाद ही उन्हें प्लेटफार्म पर प्रवेश करने दिया जा रहा था।

About Post Author

You may have missed