बेतिया में पूर्व उप मुखिया की हत्या से हडकंप, चुनावी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम

file photo of former deputy chief

बेतिया। प.चम्पारण जिला के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सन सरैया गांव मे चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि निगम निगम की चुनाव को लेकर गणेश पटेल की बुरी तरह से मारपीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक के भाई दिनेश पटेल ने बताया है कि जब सन सरैया पंचायत था तो मेरे पंचायत के मुखिया अंबेडकर पटेल मुखिया थे और मेरा भाई उप मुखिया थे जब निगम हो गया तो वार्ड 41 वार्ड बना जिसमें वार्ड पार्षद के पद पर मेरे भाई गणेश पटेल और अंबेडकर पटेल के भाई अंबिका पटेल ने चुनाव लड़ा था, जिसमें मेरे भाई की हार हुई और अंबेडकर पटेल के भाई की जीत हो गई। अंबेडकर पटेल पूर्व मुखिया है इसी चुनावी रंजिश को लेकर कल शाम को बगही पुल पर मेरा भाई मीट खरीद रहा था तो अंबेडकर मुखिया ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर मेरे भाई को घेरकर बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। सूचना मिलने पर मैं बगही पहुंचा अपने भाई को लेकर बेतिया जीएमसीएच अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के क्रम में कल ही देर रात मेरे भाई ने दम तोड़ दिया है। मृतक दिनेश की शादी 2010 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। हत्या को लेकर तरह-तरह की चचार्एं गर्म हैं। पुलिस के द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। मरने से पूर्व मृतक गणेश पटेल ने अस्पताल में अपना बयान पत्रकारों से दिया उन्होंने कहा कि पूर्व मुखिया रहे अंबेडकर पटेल नल जल योजना में गलत काम करा रहा था जिसका मैंने विरोध किया था इसी रंजिश को लेकर पूर्व मुखिया अंबेडकर ने गोली मारा जो कीच कर गया बाद में रॉड से मारकर जख्मी कर दिया और मैं बुरी तरह से जख्मी होकर गिर गया मुझे अस्पताल लाया गया जहां मैं अपना बयान दे रहा हूं।

About Post Author

You may have missed