एम्स में सफाईकर्मी ने जहर खा कर आत्महत्या का किया प्रयास , हालत नाजुक,एम्स ट्रॉमा में चल रहा इलाज

एम्स मे सफाइ्र कर्मी ने जहर खा कर आत्महत्या का किया प्रयास , हालत नाजुक,एम्स ट्रॉमा में चल रहा इलाज
सफाई कर्मी को दस जुलाई से काम से निकाल दिया गया
फुलवारीशरीफ। एम्स परिसर मे गुरूवार को सफाईकर्मी देव ईश्वर ने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया है। सफाई कर्मी ने जैसे ही सल्फास की गोली खाई और मूहं से झाग निकलने लगा तब अन्य कर्मियो ने तुरंत ट्राॅमा मे भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है। उसके जेब से एक सुसाईड नोट मिला है ।सूचना मिलते ही पुलिस जांच कर रही है। ऐक्टू राज्य परिषद सदस्य व असंगठित कामगार महासंघ, एम्स शाखा सचिव देव ईश्वर प्रसाद 2012 से एम्स में सफाई मजदूर के पद पर कार्यरत है । ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने कहा कि मौर्यालोक में केन्द्रीय श्रम आयुक्त के समाने मंजु देवी के मामले की सुनवाइ चल रही थी तभी संपूर्णा और सीएचएस के अधिकारियों ने कहा कि एम्स निदेशक के मौखिक आदेश पर 10 जुलाई से काम से निकाल दिया गया । तब से वह बेरोजगार हो गया । इस दौरान एम्स निदेशक से वे 5 बार मिलने गए परन्तु मिलने से इंकार कर दिए तब उन्होंने निजी तौर से लिखित रूप में काम पर वापस रखने की मांग किया वावजूद उनकी बात निदेशक ने नहीं सुना जिससे तंगएम्स परिसर में सल्फास खा कर जान देने का प्रयास किया। एक्टू के सचिव ने यह मांग किया है कि निदेशक पर आत्महत्या के उस्कावे का मुकमदा दर्ज हो । ऐक्टू नेता रणविजय ने निदेशक पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि एम्स प्रबंधन मजदूरों पर मनमानी चरम पर है, देव ईश्वर मौखिक और बिना बताओ नोटिस जारी करके काम से निकाल दिया गया । जो उचित है। ऐसे अनेकों मजदूर है जिन्हें मौखिक रूप से बोल कर एम्स से काम से हटा दिया जाता है,इस तरह के कई मामले की सुनवाई केंद्रीय श्रामुक्त क्षेत्रीय,पटना के समक्ष चल रहा है।
। एम्स के निदेशक डा प्रभात कुमार सिहं ने बताया कि सफाई कर्मी आॅट सोर्सिंग का कर्मचारी है। वह सम्पूर्णा ऐजंसी के कर्मचारी है। अस्पताल अधीक्षक डा सीएम सिहं ने कहा कि सफाई कर्मी का एक लिखित सोसाइड नोट मिला है मगर हम ने अब तक नही पढा है। सोसाइड नोट हमारे कार्यालय मे है। उधर संपूर्णा एजेंसी के निदेशक राकेश प्रकाश ने बताया कि देव इश्वर सफाई कर्मियो के साथ बैठक मे कह रहे थे कि निदेशक , उपनिदेशक को चैंबर से निकाल कर गोली मार दो ।यह विडियो वारयल हुआ था । इस से पहले भी सुपरवाइजर को भी जान से मारदेने की धमकी देने का भी विडियो वाइरल हुआ था।वह अनुशासन को भी तोडता है ।

About Post Author

You may have missed