BIHAR : आंखों की रौशनी गंवाने वाले 19 पीड़ितों को सहायता राशि देने का CM नीतीश का निर्देश

पटना। बीते वर्ष बिहार में आंखफोड़वा कांड को लेकर काफी बवाल मचा था। इस मामले में नीतीश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर आई अस्पताल (गैर सरकारी) में मोतियाबिंद आपरेशन के बाद अपनी आंखों की रौशनी गंवाने वाले 19 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि अंतरित भी कर दी गयी है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सहायता राशि अविलंब पीड़ितों को मुहैया करा दें।
ज्ञात हो कि बीते साल 22 से 27 नवंबर के बीच मुजफ्फरपुर आई अस्पताल (गैर सरकारी) जूरन छपरा रोड नं.- 2 द्वारा मोतियाबिंद आॅपरेशन के बाद 19 लोगों ने अपनी आंखों की रौशनी गंवा दी थी। पीड़ितों में मुजफ्फरपुर के 9, पूर्वी चंपारण के 2, शिवहर के 2, वैशाली के 3, समस्तीपुर 1, छपरा के 1 एवं पश्चिमी चंपारण जिले के 1 व्यक्ति शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed