October 30, 2025

अग्निपथ विरोध की भेट चढ़ा मानसून सत्र के दूसरा दिन, स्पीकर विजय सिन्हा बोले- आइये आपलोग मेरी कुर्सी बैठ जाइये

  • हंगामे के कारण सदन कल तक स्थगित

पटना। अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा हुआ। जिसके बाद कई बार स्पीकर विजय सिन्हा ने सदन को चलाने की कोशिश की। लेकिन विपक्ष अग्निपथ योजना वापसी पर अड़ा। आखिर में 2:45 में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ ही मिनटों बाद स्पीकर ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया। इससे पहले अग्निपथ योजना को लेकर मानसून सत्र के दूसरे दिन भी बिहार विधानसभा में हंगामा जारी रहा। सुबह से दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। सुबह कार्यवाही शुरू होते ही विधान सभा में विपक्ष के विधायक बेल में आकर नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी।
विपक्ष के हंगामे से गुस्सा हुए स्पीकर, कहा- आइये आपलोग मेरी कुर्सी बैठ जाइये
विपक्ष के विधायक किसी को बोलने नहीं दे रहे थे। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए स्पीकर विजय सिन्हा ने विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दोपहर 2 बजे भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद एक बार फिर इसे 2:45 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आखिर में 2:45 में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ ही मिनटों बाद स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया। वही, गुस्से में स्पीकर ने तो विपक्ष से यहां तक कह दिया कि आपलोग मेरी कुर्सी पर आकर बैठ जाइये।

You may have missed