ट्रक के टक्कर से दो बाइक सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

दुल्हिन बाजार। रविवार की सुबह रानीतलाब थाना क्षेत्र के भटौली मोड़ के पास पालीगंज रानीतलाब मुख्य सड़क पर ट्रक के टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गयी व दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी मौत इलाज के लिए पटना जाते समय कंकड़बाग के पास रास्ते मे हो गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग व ब्रेकर की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार रानीतलाब थाना क्षेत्र के काब गांव निवासी कामेश्वर सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह बाइक पर सवार होकर भटौली गांव निवासी युगेश्वर महाराज के 55 वर्षीय पुत्र अशोक महाराज के साथ रानीतलाब लख पर हो रहे लक्ष्मी नारायण यज्ञ में शामिल होने जा रहे थे। अभी वे दोनों भटौली गांव से निकलकर पालीगंज रानीतलाब मुख्य सड़क पर पहुंचे ही थे कि वहां से गुजर रहे बालू लदी ट्रक टक्कर मारकर भाग निकला। इस दौरान ट्रक के टक्कर में अशोक महाराज की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। वही इस हादसे में राजकुमार सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए परिजन गम्भीर स्थिति में पटना के निजी अस्पताल में ले जाने लगे। जिसकी मौत पटना के कंकड़बाग पहुंचकर रास्ते मे हो गयी।
वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह सात बजे ही मुआवजे व घटनास्थल के पास सड़क पर स्थायी ब्रेकर की मांग करते हुए आगजनी कर पालीगंज रानीतलाब मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वही ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियो की मांग को लेकर सड़क पर ही धरना देकर बैठ गया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। सड़क जाम की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची दुल्हिन बाजार, रानीतलाब व बिक्रम थाने की पुलिस ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक अशोक सिंह टाटा स्थित बिड़ला कम्पनी में काम करता था जो छठ पूजा के छुट्टी में घर आया हुआ था। वही मृतक राजकुमार सिंह गांव में रहकर खेती गृहस्थी का काम करता था।

About Post Author

You may have missed