छपरा में मछली पकाने के दौरान हादसा, चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, दर्जनों झोपड़ी जली

छपरा, बिहार। छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिनटोली गांव में मछली पकाने के दौरान निकला चिंगारी ने पलभर में सबकुछ जलाकर राख कर दिया। इस आगलगी में दर्जनों घर जलकर स्वाहा हो गए है। चिंगारी के रूप में निकली आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक एक कर दर्जनों घरों को राख में तब्दील कर दिया। जलने वाले सभी घर महादलित बिन्द जाती के हैं। सघन आबादी के बीच झोपड़ी नुमा घर होने के चलते आग और भयावह हो गई थी। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों द्वारा एक झोपड़ी के बगल में मछली पकाया जा रहा था। उसी दौरान आग की एक चिंगारी झोपड़ी में फैल गई। देखते देखते आग विकराल रूप धारण कर आसपास के कई घरों को अपने जद में ले लिया। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जाती रही लेकिन पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैलते हुए दर्जनों घर तक फैल गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

वही बताया जा रहा हैं की घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। गांव के सघन आबादी के चलते फायर की गाड़ियों को अंदर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन फ़ायर कर्मियों और स्थानीय लोगों द्वारा जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। क्षति का आकलन किया जा रहा है, किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। अगर यही आग रात में लगती तो किसी बड़ी अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

About Post Author

You may have missed