मोदी जी, अपराधियों से एक फिर हाथ जोड़ कर अपील कीजिये

पटना। आम आदमी पार्टी, बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव ने कहा, अपराधियों के आगे नतमस्तक है ‘नीतीश कुमार’ की सरकार. राज्य में रोज हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. पटना के बड़े दवा कारोबारी गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका पर अपराधियों ने हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में गोलियों की बौछार कर उनकी हत्या कर दी. इस घटना पर  तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त  करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरते हुए कहा, बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार में अपराधों का ग्राफ में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा, जिस राज्य का ‘डिप्टी सीएम’ अपराधियों से दंडवत होकर, हाथ जोड़ आग्रह करते नजर आते हैं और कहते हैं, ‘बिहार के अपराधियों से आग्रह है कि पितृपक्ष के इन 15 दिनों के धार्मिक उत्सव में कोई घटना न करे. मोदी जी, बिहार के अपराधी एक बार फिर बेलगाम हो गए है. आप उनसे एक बार फिर हाथ जोड़ कर अपील करे, ‘साल का अंतिम सप्ताह है, कृपया अपराधी घटना न करे. सुशील मोदी को यह बताना चाहिए, कैसे होगी आम लोगों की सुरक्षा ? बिहार में कहां है सुशासन राज ? बढ़ते अपराध के कारण प्रदेश के अंदर माहौल खराब हो रहा है, व्यपारियों में असुरक्षा का वातावरण बनता जा रहा है. ऐसा ही स्थिति रहा तो निवेशक व उद्योगपति प्रदेश से पलायन कर जाएंगे।

About Post Author

You may have missed