मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से साइबर अपराधियों ने किया ठगी का प्रयास, ईओयू ने तुरंत किया गिरफ्तार

पटना। बिहार में साइबर अपराधियों का जाल इस तरह फैला है कि उन्होंने राज्य के प्रशासनिक मुखिया मुख्य सचिव तक को नहीं छोड़ा। सूबे के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनके बैंक खाते से किसी ने 90 हजार रुपये निकालने की कोशिश की। जब सुबहानी को पता चला तो उन्होंने तुरंत ईओयू को सूचना दी। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कुछ ही घंटों के भीतर जालसाज को पकड़ लिया। हालांकि अभी तक मुख्य सचिव के साथ फ्रॉड करने वाले अपराधी का नाम सामने नहीं आया है। ईओयू ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पकड़े गए जालसाज से पूछताछ की जा रही है। किसी बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है। बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के बैंक अकाउंट से 90,000 रुपये निकालकर ऑनलाइन शॉपिंग कर ली थी। जब उनके मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया, तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।

About Post Author

You may have missed