आज फिर कृष्ण(तेज प्रताप) के मौजूदगी में अर्जुन(तेजस्वी) को मिली विस 2020 की कमान, कार्यकारिणी की बैठक में फैसला

पटना।राजद की आज आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 में हुए करारी हार के कारणों पर चिन्तन-मनन किया गया।वहीं बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नयी रणनीति भी तैयार की गई।बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी की ओर से जानकारी दी गयी कि 2020 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव राजद फिर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगी।वहीं राजद इस साल 9 अगस्त से 31 दिसंबर तक राज्य भर में सदस्यता अभियान भी चलाएगी।ज्ञात हो कि 13 फरवरी 2020 को राजद सभी सदस्यों की सूची जारी करेगा।साथ ही कार्यकारिणी की बैठक में पंचायत और बूथ स्तर तक अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया।राजद के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 18 मार्च से 25 मार्च 2019 के बीच होगा।बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक 14 अप्रैल को होगी।वहीं 15 अप्रैल 2020 को आरजेडी का खुला अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा।साथ ही बैठक में जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया।ज्ञातव्य हो कि आज पटना के मौर्या होटल में राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया था.।हालांकि ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि बैठक में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचेंगे।लेकिन बैठक में लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों ने पहुंचकर राजनी तिक गलियारों में चल रही तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है।कल राजद के 23वें स्थापना दिवस के मौके पर बोलते हुए भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा था कि हम दोनों भाइयों के बीच कोई मतभेद नहीं है।उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को पूरा साथ देना है।

About Post Author

You may have missed