पटना में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने डिस्ट्रीब्यूटर के घर पर की फायरिंग, दुकान पर भी किया पथराव

  • बीते दिनों अपराधियों ने डिस्ट्रीब्यूटर से मांगी थी 10 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर चलाई गोलियां
  • पीड़ित डिस्ट्रीब्यूटर ने थाने में दर्ज कराया केस, फिलहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। वही बात करें अगर राजधानी पटना की तो राजधानी पटना में भी इन दिनों हत्या फिरौती तथा लूटपाट की घटनाओं में काफी बड़े पैमाने पर भी वृद्धि देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के घर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई है। इसके साथ साथ डिस्ट्रीब्यूटर के घर तथा दुकान पर भी अपराधियों के द्वारा बड़े पैमाने पर पथराव किया गया जिसके बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार मामला रंगदारी से संबंधित बताया जा रहा है। इस संबंध में पीड़ित डिस्ट्रीब्यूटर जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों अपराधियों ने उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी जिसे ना देने पर अपराधियों ने आज इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

वही इस घटना का बाद जितेंद्र ने थाने में पहुंच कर दबंग आरोपी नीतीश कुमार और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कराया। मामले को लेकर पीड़ित का कहना है कि दबंग नीतीश कुमार 10 लाख रुपये की रंगदारी की लगातार मांग कर रहा था। रंगदारी नहीं देने पर धमकी दी थी। उसके बाद घर पर पथराव और फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान पर दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है। हालांकि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

About Post Author

You may have missed