चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी; 152 शहरों में लगा लॉकडाउन, घरों में कैद हुए लोग

ज़िनिंग। दुनिया को कोरोना वायरस जैसी महामारी देने वाला चीन खुद काफी लंबे समय से कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहा हैं। कोरोना को लेकर चीन काफी सख्त हैं। कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए चीन ने अपने कई शहरों में कड़ा लॉकडाउन लगा रखा है। इस लॉकडाउन के चलते 152 शहरों के लोग अपने अपने घरों में कैद हैं। जहां पूरे विश्व में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है ऐसे में चीन में लोग अभी भी घरों में बंद हैं ऐसे में लोगों का दम अब घुटने लगा है और वह नियमों को तोड़कर सड़को पर आ रहे हैं। इससे पहले शिंघाई में भी लॉकडाउन लगाया गया था। कोविड के मामले बढ़ जाने के बाद वुहान ने अपने केंद्रीय जिलों में से कई को बंद कर दिया। मध्य चीन के वुहान से लेकर उत्तर-पश्चिम में ज़िनिंग तक चीनी शहर कोरोना प्रतिबंधों को दोगुना कर दिया है। इमारतों को सील कर रहे हैं, जिलों को बंद कर रहे हैं और व्यापक प्रकोप को रोकने के लिए एक हाथापाई में लाखों लोगों को संकट में डाल रहे हैं। चीन में एक दिन में एक हजार मामले सामने आये हैं। आर्थिक उत्पादन के हिसाब से चीन का चौथा सबसे बड़ा शहर और ग्वांगडोंग की प्रांतीय राजधानी ग्वांगझू ने गुरुवार को और अधिक सड़कों और मोहल्लों को सील कर दिया और लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया हैं। हन्यांग जिले के लगभग 900,000 निवासियों को बुधवार से अपने घरों में रहने के लिए कहा गया था।

About Post Author

You may have missed