PATNA : सुल्तानगंज में हॉस्टल के छात्रों और दुकानदारों के बीच जमकर पथराव, मची अफरा-तफरी
पटना, (राज कुमार)। राजधानी पटना के पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में बीती रात मलेरिया ऑफिस के सामने एक निजी हॉस्टल के छात्रों और आसपास के मोहल्लेवालों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली। मिली जानकारी के अनुसार यहां हॉस्टल के छात्रों और वहां पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के बीच चाऊमीन खाने की बहस में देखते देखते बड़े विवाद का रूप ले लिया। जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई और हॉस्टल के छात्र इलाके में दुकानदारों के साथ मारपीट तथा पथराव करने लगे। इसके साथ ही छात्रावास के छात्रों ने सड़क किनारे कई ठेले को पलट कर अपना आक्रोश जाहिर किया वहीं मोहल्ले वालों ने छात्रों के बड़े हुड़दंग को देखते हुए उन पर पथराव करना शुरू किया जिसके बाद स्थानीय फोर्स को थोड़ी कार्यवाही करते हुए उपद्रवियों को मौके से खदेड़ना पड़ा जिसके बाद अशोक राजपथ का परिचालन सामान्य हो सका।


देखते-देखते पथराव तक पहुंचा विवाद, पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों का हॉस्टल के पास दुकान लगाने वाले एक चाउमिन दुकानदार के साथ पैसे को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि हॉस्टल के छात्रों ने चाउमिन दुकानदार कुंदन की पिटाई कर दी और उसके ठेले को भी पलट दिया। स्थानीय दुकानदार की पिटाई के बाद मोहल्ले के लोग एकजुट हो गए और सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा मचाने लगे। इलाके में बढ़ते तनाव के बाद पुलिस ने देर रात तक इलाके में कैंप करते हुए मामले को शांत कराया जिसके बाद आसपास का सड़क परिचालन ठीक ढंग से हो सका। बताया जा रहा है कि जब मोहल्ले वासी स्टूडेंट पर पथराव कर रहे थे तब छात्र छात्रावास की छत पर चढ़कर लोगों पर पथराव किया जिसके बाद कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना के बाद जहां देर रात तक इलाके में अफरा-तफरी मची रही वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी के खिलाफ कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है, अगर लिखित आवेदन प्राप्त होता है तो केस दर्ज कर पथराव में संलिप्त पाए गए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

