सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशो ने पेट्रोल पंप से 1.58 लाख लुटे, मैनेजर के केबिन में घुसकर की मारपीट
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में बेखौफ बदमाशो ने पेट्रोल पंप से 1 लाख 58 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना रीगा थाना क्षेत्र के रीगा सुप्पी पथ पथ स्थित पेट्रोल पंप की है। जहां पिस्टल के बल पर तीन अपराधियों ने बखरी पेट्रोल पंप के मैनेजर, नोजल और ग्राहक से एक साथ 1 लाख 58 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा हैं की हथियार से लैश नकाबपोश बदमाशों पहले तो बिना पुलिसिया डर के पेट्रोल पंप के समीप दाखिल हुए, फिर पहले नोजल मैन को पिस्टल दिखाकर पूरे पंप को अपने कब्जे में ले लिया। नोजल मैन से बिक्री का तकरीबन 50 हजार, वहीं एक अन्य ग्राहक से तकरीबन 25 हजार लुटे। जबकि तीनों अपराधी इतने के बाद भी मैनेजर के केबिन में घुसकर पहले तो मारपीट करता है फिर वहां से भी तकरीबन 83 हजार लूटकर पिस्टल लहराते हुए फरार हो जाता है। वही घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस पंप में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। वही पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


