PATNA : लोजपा(रामविलास) का सदस्यता अभियान शुरू, चिराग पासवान बोले- मध्यावधि चुनाव के लिए हमने शुरु की तैयारी

पटना। लोजपा (रामविलास) ने राजधानी पटना में गुरुवार को सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। सदस्यता अभियान की शुरुआत सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने की। इस अभियान में पार्टी के सभी जिलों, प्रखंडों और पंचायतों में पार्टी कार्यकर्ता घूम-घूमकर सदस्य बनाएंगे। इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में होने वाले मध्यावधि चुनाव की लोजपा रामविलास पार्टी तैयारी कर रही है। बिहार में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, वैसे में सरकार 2025 तक नहीं चलने वाली और बीच में ही मध्यावधि चुनाव हो जाएंगे। इसलिए हमारी तैयारी जोर-शोर से है।

वही चिराग ने किसी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि मैं किसी भी दल के साथ के साथ फिलहाल गठबंधन करने नहीं जा रहा हूं। जो भी पार्टी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मिशन के नजदीक आएगी, उसी के साथ हमारा गठबंधन होगा। इसके साथ-साथ साथ ही नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में आर्थिक हालात कहां है सुधरे। बिहार में 90 के दशक से ज्यादा अभी के सरकार में हत्याएं और अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा की इन तमाम बातों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।

About Post Author

You may have missed