December 4, 2025

बिहार एमएलसी चुनाव : एनडीए के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, सीएम नीतीश समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

पटना। विधान परिषद चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। बता दे की नामांकन के अंतिम दिन आज जेडीयू के उम्मीदवार अफाक अहमद और रविंद्र सिंह के साथ साथ बीजेपी के उम्मीदवार अनिल शर्मा और हरि सहनी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर सीएम नीतीश समेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद समेत एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे हैं। वही अब इनके नामांकन पत्रों की जांच होगी। आज नामांकन की समय सीमा खत्म होने के तक अगर आठवीं उम्मीदवार का नामांकन दाखिल नहीं हुआ तो निर्विरोध निर्वाचन तय है। हालांकि कांग्रेस के रुख को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि आठवां उम्मीदवार मैदान में नहीं आएगा।

You may have missed