पूर्व मध्य रेल ने माल ढुलाई को बढ़ाने हेतु उठाये कई कदम

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल पिछले 7 वर्षों से 100 मिलियन टन से अधिक माल लदान करने वाले 5 रेलवे के प्रतिष्ठित क्लब का सदस्य है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के 31 मार्च तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 167.03 मिलियन टन का माल लदान किया गया और जिससे 19327.37 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जो भारतीय रेलवे के सभी क्षेत्रीय रेलवे में चौथा सबसे ज्यादा माल लदान तथा तीसरा सबसे ज्यादा माल ढुलाई से प्राप्त राजस्व है।
इस उपलब्धि को हासिल करने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा कई छोटे-बड़े कदम उठाये गये हैं। माल लदान को बढ़ाने हेतु धनबाद मडल के भुरकुंडा एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड को पीपीपी मोड के माध्यम से उसके बुनियादी ढांचे के विकास को लागू कर पूर्व मध्य रेल भारतीय रेलवे का पहला क्षेत्रीय रेल बनने का गौरव हासिल किया हैै। इसके साथ ही 12 कुल स्टेशनों पर राजस्व बंटवारे के मॉडल पर पीपीपी मोड के माध्यम से गुड्स शेड हेतु बुनियादी ढांचे के विकास किया जा रहा है, जिनमें धनबाद मंडल में 4- भुरकुंडा, डालटनगंज, कुजू, सिंदरी मार्शेलिंग यार्ड, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 3 – इसमाइलपुर, सोननगर एवं मानपुर, समस्तीपुर मंडल में 3 – भागवानपुर देसुआ, खजौली, रिगा तथा सोनपुर मंडल में 2 – खगड़िया और नयागांव स्टेशन के गुड्स शेड शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल गुड्स शेड के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

About Post Author

You may have missed