November 14, 2025

PATNA : फुलवारी में चाट विक्रेता कि घर में ही गला काटकर हत्या, पिता की हत्या में बेटा हुआ गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ, अजीत। पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में 65 वर्षीय राजाराम की गला काटकर हत्या उसके घर में ही कर दी गई। मृतक राजाराम गांव में चाट बेचने का धंधा करता था। इस मामले में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजा राम के बेटे धर्मवीर को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस को आशंका है कि बेटियों ने ही पिता की गला काटकर हत्या कर दिया है हालांकि घटना को लेकर क्या वजह रही है अभी तक सामने नहीं आया। धर्मपुर गांव के लोगों ने बताया कि धर्मवीर पर उसके परिवार वालों ने पहले भी केस किया था जिसमें वह हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आया था। ग्रामीणों ने बताया कि धर्मवीर नशे का बहुत पुराना आदी है इससे घर वाले हमेशा परेशान रहते थे।

वहीं राजाराम की हत्या की घटना के बाद उसकी पत्नी लीला देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। उधर पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं मृतक के बेटा धर्मवीर का कहना है कि वह घर से बाहर था। जब अपने घर पहुंचा तो भीड़भाड़ देख घबरा गया। धर्मवीर ने थाने में बताया कि वह घर के अंदर गया तो  उसके पिता की लाश पड़ी हुई थी। वह अपने पिता की हत्या की बात से साफ इंकार कर रहा है। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस को छानबीन में पता चला कि धर्मवीर ने जब अपने बाप की हत्या कर दिया उसके बाद उसकी पत्नी निर्मला देवी अपने चार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर फरार हो गई पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही।

You may have missed