‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बिहार में होगी टैक्स फ्री, 17 मार्च से प्रभावी होगा निर्णय

पटना। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ संपूर्ण बिहार प्रदेश में टैक्स फ्री होगी। उक्त जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के जीवन संघर्षों की ऐतिहासिक घटना पर आधारित उक्त फिल्म राष्ट्रवाद से प्रेरित है। इस फिल्म में कश्मीर के तत्कालीन हालातों एवं यथार्थों को सटीक रूप से फिल्माया गया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में दिखाए गए तत्कालीन यथार्थवादी स्थिति की जानकारी आम लोगों को सुगमता से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को पूरे बिहार में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है, जो 17 मार्च से प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से अधिक से अधिक आम लोग इस फिल्म को सहजता और सुविधा से देख सकेंगे। राज्य सरकार के इस निर्णय के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है।

About Post Author

You may have missed