सिपारा में रहते हैं इमरजेंसी लैंडिंग कराकर 186 यात्रियों की जान बचाने वाले पायलट उत्तम

पायलट उत्तम की पत्नी मौसमी सिंह हैं प्राकृतिक स्कूल की प्रिंसिपल

फुलवारी शरीफ। मुंबई से दुबई जा रहे एयर इंडिया की एयर एक्सप्रेस फ्लाइट के पायलट कैप्टन उत्तम कुमार की सूझबूझ से ही 186 यात्रियों की सुरक्षित बचाई गई थी । पायलट कैप्टन उत्तम कुमार पटना के फुलवारी शरीफ के सिपारा में जयप्रकाश नगर के रहने वाले हैं । ग्यारह सालों से एयर इंडिया में पायल का जॉब कर रहे कैप्टन उत्तम कुमार की पत्नी मौसमी सिंह सिपारा ने ही प्राकृतिक स्कूल में प्रिंसिपल है। जब रिपोर्टर कैप्टन उत्तम सिंह की पत्नी मौसमी सिंह से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कहा उनके पति कैटन उत्तम सिंह बड़े ही साहसी प्रवृत्ति के इंसान है । उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा की मुम्बई से दुबई के लिए लेकर उड़े विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और पायलट दल के सुरक्षित रहने की जानकारी मिली तो परिवार में सारे लोगों को खुशी मिली और गर्व महसूस हुआ । कैप्टन उत्तम कुमार को एक साल पहले ही दो जुड़वां बच्चे कुबेर सिंह और सोनिका सिंह हैं। कैप्टन उत्तम कुमार की पत्नी मौसमी मोहापात्रा सिंह ने बताया कि उनके पति विमान में आयी तकनिकी खराबी दूर होने के बाद दुबारा विमान उड़ाकर दुबई पहुंच गए हैं और उनके दोस्तों और आस पास के लोगों ने भी कॉल कर उनका हाल भी पूछा है। उन्हें खुशी है कि उनके पति कैप्टन उत्तम कुमार की समझदारी के चलते विमान के सभी यात्री सुरक्षित रहे।

About Post Author

You may have missed